एम्पलॉई इंटरव्यू
एम्पलॉई इंटरव्यू
प्रोजेक्ट मैनेजर
शामिल हुए: 2022
प्रोजेक्ट मैनेजर
शामिल हुए: 2022
- Q
आप क्या करते हैं इसके बारे में हमें बताएं.
- हमारी कंपनी वैश्विक स्तर पर खेले जाने वाले वीडियो गेम बनाती है. मैं 2022 की गर्मियों में एक प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर कंपनी में शामिल हुआ, हालांकि उस समय मुझे इस इंडस्ट्री का कोई तजुर्बा नहीं था.
मैं चीन से हूं.
फ़िलहाल, मैं प्रोजेक्ट मैनेजर बनने की ट्रेनिंग ले रहा हूं.
मुझे एक प्रोजेक्ट के लिए कैरेक्टर क्वॉलिटी चेक करने की ज़िम्मेदारी दी गई है और साथ ही साथ मैं Maya, Unity, Photoshop, और काम में आने लायक दूसरे सॉफ़्टवेर इस्तेमाल करना भी सीख रहा हूं. मेरे कोलीग्ज़ मेरा बहुत ख़याल रखते हैं, इसलिए मेरे तजुरबे में कमी होने के बावजूद भी मुझे नई चीज़ें सीखने में घबराहट नहीं होती है.
इसके अलावा, अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए मैं वीडियो गेम्स के बारे में जानकारी हासिल कर रहा हूं. मैं उन गेम्स पर ध्यान देता हूं जिनमें मुझे दिलचस्पी है और फिर अपने बॉस को बताता हूं कि मुझे उनकी ताक़त और कमज़ोरियां क्या लगती हैं. इसके अलावा, मैं अपने कोलीग्ज़ के लिए जितने भी प्रेज़ेंटेशन करते आ रहा हूं, मुझे लगता है उस वजह से मेरी जापानी दिन-ब-दिन बेहतर होती जा रही है. - Q
आपके हिसाब से आपकी नौकरी के लिए कौन सी ख़ूबियां होनी ज़रूरी हैं?
-
ऐसी बहुत सी ख़ूबियां हैं जिनकी प्रोजेक्ट मैनेजर को ज़रूरत है. मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन, टीम वर्क, रिसर्च और बाकी सारी चीज़ें भी हैं. मैं Maya, Unity, and Photoshop जैसे प्रोग्राम सीखने के साथ-साथ कैरेक्टर क्वॉलिटी चेक करके अपने मैनेजमेंट स्किल्स पर फ़ोकस कर रहा हूं. मुझे लगता है कि कंपनी में पहले अनुभव के साथ-साथ मेरे स्किल्स भी लगातार बेहतर होते जा रहे हैं.
- Q
काम करने के लिए आपके लिए सबसे ज़रूरी ख़ूबी कौन सी है?
- टीमवर्क मेरे लिए सबसे ज़्यादा मायने रखता है. एक अच्छी टीम तब बनती है जब हर कोई एक दूसरे पर भरोसा कर सकें और एक दूसरे के साथ सलाह-मशवरा कर सकें. और मिलनसार कोलीग्ज़ हो तो काम और भी मज़ेदार हो जाता है.
- Q
आप किस तरह के लोगों को कंपनी में शामिल होता हुआ देखना चाहेंगे?
-
ऐसे लोग जो नेक हों और जो अलग-अलग वर्गों से हों. मैं दुनिया भर के लोगों के साथ दोस्ती करना चाहता हूं और उनकी संस्कृतियों और मान्यताओं के बारे में जानना चाहता हूं. अगर आप दूसरे देशों के लोगों को जानते हैं तो इससे विदेश में सफ़र करना भी आसान हो जाता है. (हंसते हैं)
- Q
भविष्य के लिए आपके क्या सपने हैं?
- मैं अपने गेम आइडियाज़ को
इंटरनेशनल हिट्स में बदलना चाहता हूं और दुनिया में अपनी छाप छोड़ना चाहता हूं.